आगरा, सितम्बर 3 -- नदियों के किनारे बसे गांवों को गंगा ग्राम का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही इन गांवों के विकास को ग्रीन चौपाल भी गठित की जाएंगी। इनसे विकास से संबंधित सुझाव भी लिए जाएंगे। ये बात बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण, गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक में दिए। बैठक में जिले की छोटी नदी उटांगन के पुनरुद्धार के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। इस पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ने खनन एवं निर्माण कार्य करने वाले विभागों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित मानकों का पालन करें और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। अनियमितता पाए जाने पर जुर्माना लगाने की ...