जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कल्याण नगर मे स्वर्णरेखा मंडल किनारे पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में किशन गगराई, मंगल गगराई, करण मुंडारी और अभय नामता शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और तीन गोली बरामद की है। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी किनारे कुछ युवक जुट है जिनके पास हथियार है। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से चार आरोपियों को पकड़ा। तलाशी के क्रम में हथियार बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग लुट और छिनतई जैसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...