जहानाबाद, अगस्त 31 -- घोसी निज संवाददाता। घोसी के इलाकों में पिछले दिनों आई बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर घोसी भाग एक के जिला परिषद सदस्य अजय सिंह टुन्नु ने सिंचाई मंत्री विजय चौधरी को ज्ञापन सौपा है। उन्होंने फल्गु नदी किनारे पक्का बांध निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि फल्गु नदी में आए पानी और उसके बाद नदी के टूटे तटबंधों के कारण घोसी प्रखंड के मेटरा, तुलसीपुर, बिजलीपुर, मोकन विगहा, अतियांमा, गिरधरपुर, मननपुर, अकौना के साथ-साथ नालंदा जिले के एकंगर सराय प्रखंड एवं हिलसा प्रखंड के लगभग दर्जनों गांवों में पानी घुसा है, जिससे व्यापक नुकसान पहुंचा है। बहुत सारे गांव गांव का में सड़क टूट जाने के कारण आवागवन ठप हो गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि पानी निकल जाने के बाद भी लोगों को काफी परेशानी है।

हिंदी हिन्दुस...