भभुआ, दिसम्बर 3 -- इस पथ से कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं व मुहल्ले के लोग करते हैं यात्रा जोखिम भरे मार्ग से आने-जाने में सहमे रहते हैं राहगीर और वाहन चालक (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। भभुआ शहर के वार्ड संख्या चार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी से होकर गुजरने वाला दक्षिणी मार्ग शहर के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण रास्तों में से एक है। यह मार्ग डीएवी स्कूल, चिल्ड्रन गार्डन स्कूल होते हुए पटेल कॉलेज के पास भगवानपुर रोड से मिलता है। शहर के प्रतिष्ठित और बड़े आवासीय क्षेत्र के रूप में चर्चित यह कॉलोनी विकास के नाम पर गंभीर जोखिम झेल रही है। कॉलोनी से बाहर निकलते ही सुवरा नदी के किनारे एक तीव्र मोड़ आता है, जहां मात्र एक चूक किसी व्यक्ति की जान ले सकती है। इस मोड़ के ठीक नीचे लगभग 50 से 60 फीट की गहराई में नदी बहती है। मार्ग की पीसीसी ढलाई तो...