कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ स्थित ससुर खदेरी नदी के समीप शनिवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने नदी किनारे पड़े शव को देखा, जिसके कुछ देर बाद ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मखऊपुर के तिल्हापुर मोड़ स्थित ससुर खदेरी नदी के समीप शनिवार सुबह राहगीरों ने नवजात शिशु का शव पड़ा देखा। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। प...