चम्पावत, जुलाई 15 -- चम्पावत, संवाददाता। जिले में नदी किनारे रहने वाले लोगों को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। बेलखेत में हुए प्रशिक्षण में लोगों को आपदा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। चम्पावत के बेलखेत गांव में आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान ग्रामीणों को आपदा से पहले, आपदा के दौरान आपदा के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे मे बताया। स्थानीय संसाधनों का उपयोग आपदा उपकरण बनाने, खोज व बचाव, घायल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और तेज बहाव वाली नदी से बचने की जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर भरत गुसाईं, एसडीआरएफ के राकेश जुकरिया और दीपक पुनेठा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, बाल विकास और विभिन्न मंगल दलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हि...