बिहारशरीफ, जून 21 -- नदी किनारे कचरा फेंकने के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा राज्यपाल व सीएम को भी भेजेंगे त्राहिमाम संदेश कहा-कचरा फेंके जाने से जल और मिट्टी हो रही प्रदूषित फोटो : हरनौत नगर : हरनौत नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को कचरा हटाने को लेकर आवेदन देते जोरारपुर गांव के लोग। हरनौत, निज संवाददाता। नगर पंचायत के जोरारपुरा मोहल्ला के लोगों ने नदी किनारे कचरा फेंके जाने का विरोध किया है। इससे मोहल्लेवासियों में काफी आक्रोश है। वहां कचरा फेंके जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। इसके लिए लोगों ने राज्यपाल व सीएम को भी त्राहिमाम संदेश भेजेंगे। लोगों ने कहा है कि नदी किनारे कचरा फेंके जाने से जल और मिट्टी प्रदूषित हो रही है। मोहल्लावासी योगेंद्र प्रसाद सिंह, गनौरी प्रसाद व अन्य ने कहा कि एक ओर सरकार नदी और पइन क...