मऊ, सितम्बर 27 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी के तट मातेश्वरी घाट पर शुक्रवार की शाम नदी किनारे एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस वृद्ध महिला का शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई। लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस टीम ने आशंका जताई है कि वृद्ध महिला स्नान करने के लिए नदी के पास आई होगी, इस दौरान अचानक नदी में गिरने के कारण वृद्ध महिला की मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था, जहां शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी हाउस में रखा गया है। अब तक पहचान नही हो सकी है। पुलिस टीम शिनाख्त कराने में जुटी हुई ह...