बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- नदी का बढ़ा जलस्तर,मोहद्दीपुर तटबंध के ऊपर से बह रहा पानी फोटो बाढ़ बिंद : मोहद्दीपुर के पास कुम्हरी नदी के क्षतिग्रस्त तटवंध से बहता पानी। बिन्द , निज संवाददाता। जिरायन नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है। प्रखंड के मोहद्दीपुर के पास कुम्भरी नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध के ऊपर से पानी का बहाव होने लगा है। किसान काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि खंधे में फैला बाढ़ का पानी अभी निकला भी नहीं है और पुन: पानी भरने लगा। प्रशासन द्वारा तटबंध का मरम्मत कार्य कराया जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द पानी का बहाव नहीं रोका गया तो बेनार- सकसोहरा मार्ग पर पानी चढ़ सकता है। किसान बलराम प्रसाद, धर्मेन्द्र ठाकुर, कैलाश प्रसाद, कारु माहतो , अर्जुन राम, चुन्नु कुमार, संतोष कुमार, बाल्मीकि प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद व अन्य ने बताया कि बा...