मधेपुरा, जुलाई 24 -- चौसा, निज संवाददाता। कोसी की सहायक नदियों में मंगलवार की देर रात से जलस्तर बढ़ने लगा है। जल स्तर बढ़ने से फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा, लौआलगान पूर्वी और लौआलगान पश्चिमी पंचायत के निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है। निचले इलाकों में फैल रहे पानी से अब तक किसी भी तरह के नुकसान नहीं होने की बात कही जा रही है। संबंधित इलाकों में स्थिति सामान्य है। बताया गया कि बलोरा घाट और त्रिमोहन घाट में पानी बढ़ने से फुलौत पूर्वी और फुलौत पश्चिमी के कई जगहों पर निचले इलाको में पानी फैलने लगा है। फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा, झंडापुर बासा सहित कई गांव के निचले इलाकों में पानी फैल चुका है। वही फुलौत पूर्वी पंचायत की बड़ीखाल, बर बिग्घी, पिहोरा बासा, करैल बासा और मोरसंडा पंचायत के अमनी बासा, करैलिया मुसहरी, ...