काशीपुर, अगस्त 29 -- जसपुर, संवाददाता। फीका नदी का जलस्तर बढ़ने पर तीन स्कूलों के बच्चों को एसडीआरएफ की टीम ने नाव के जरिये रेस्क्यू कर नदी पार कराई। वहीं, नदी पार चारा काटने गए युवक को भी एसडीआरएफ की टीम ने घर भिजवाया। शु्क्रवार को ग्राम हजीरों फार्म के 10-15 बच्चे फीका नदी पार शेरटन स्कूल, खालसा कॉन्वेंट स्कूल, मारिया स्कूल में पढ़ने आए थे। उस समय नदी का जलस्तर कम था। बताते हैं कि पहाड़ों पर हो रही बारिश से राजपुर स्थित फीका नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। स्कूल वापसी में नदी में बढ़ा पानी देखकर बच्चे एवं परिजन घबरा गए। उन्होंने 112 नंबर पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी। इसके बाद रुद्रपुर से आई एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाव के जरिये बच्चों को रेस्क्यू कर उनके गांव हजीरों फॉर्म सकुशल पहुंचाया। बच्चों के घर आने पर परिजनों ने राहत की सा...