बिहारशरीफ, जून 21 -- नदी का जलस्तर घटा पर कम नहीं हुई लोगों की मुश्किलें फोटो 21हिलसा04-हिलसा के सोहरापुर के खन्धा में लबालब भरा बाढ़ का पानी 21हिलसा05-सोहरापुर में सामुदायिक किचेन में भोजन करते बाढ़ प्रभावित लोग हिलसा, निज प्रतिनिधि। लोकायन नदी का जलस्तर कम हो गया है। लेकिन, लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। प्रखंड के धुरी बिगहा गांव के सामने जमींदारी बांध में कटाव के बाद गांव से पानी निकल गया है। लेकिन, खेत-खंधे अब भी जलमग्न हैं। बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों के साथ पशुओं को बाढ़ की मार झेलनी पड़ रही है। जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक किचेन खोला गया है। लेकिन, पशुओं के चारा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अभी तक टूटे तटबंध की मरम्मत नहीं करायी गयी है। इससे कई नये इलाके में पानी फैल रहा है। अनहोनी की आशंका से ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। धुरी बि...