पीलीभीत, मार्च 3 -- दो दिन पहले शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से पैंटून पुल के आगे रास्ता कटने और नदी की धार बहने से पुल से वाहन का संचालन रोक दिया गया था। जलस्तर कम होने पर क्षतिग्रस्त रास्ते को सही कराकर वाहनों का आवागमन चालू कर दिया गया। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के शारदापार करीब 16 ग्राम पंचायतों की आबादी के लिए तहसील आने जाने के लिए पैंटून पुल ही एक मात्र रास्ता है। क्योंकि वाइक सवारों के अलावा पूरनपुर से खजुरिया तक चलने वाली बसें भी पैंटून पुल से होकर गुजरती है। बरसात के दौरान बाढ़ की आशंका के चलते पुल 15 जून को हटा दिया जाता है। शारदा नदी में पानी कम होने पर 15 अक्तूबर को पुल से फिर आवागमन शुरू हो जाता है। हालांकि पिछले कई साल से निर्धारित समय के कई माह बीतने के बाद पुल बनाया जाता है। इस साल जनवरी में पुल से वाहनों का संचालन शुरू हुआ। दो मा...