मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- बुढ़ाना। कस्बे में कई दिनों से उफान पर चल रही हिंडन नदी का जलस्तर घटने लगा है। जिससे कस्बे और आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हिंडन नदी ने पिछले साल आए उफान ने भारी तबाही मचाई थी। जिससे हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी और भारी आर्थिक नुकसान हुआ था। इस साल भी वैसी ही स्थिति की आशंका को देखते हुए किसानों व नदी के किनारे बसी बस्ती के नागरिकों में डर बैठा हुआ था और वह नदी के बढ़ते जलस्तर पर नजर रख रहे थे। लेकिन अब जलस्तर में गिरावट आने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। किसानों को अपनी खेतों में खड़ी धान और अन्य फसलों के बचने की उम्मीद जगी है। फिलहाल प्रशासन ने भी स्थिति नियंत्रण में बताई है, लेकिन सतर्कता जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...