किशनगंज, मई 4 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कनकई और रेतुआ नदी का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज हो गया है। झुनकी मुसहरा, सुंदरबारी, पुराना टेढ़ागाछ, गर्राटोली और हाथीलद्दा जैसे दर्जनों गांवों में कटाव का खतरा ज्यादा है। इन गांवों के आसपास तेजी से हो रहे कटाव ने सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन को निगल लिया है और अब बचे हुए इलाकों की बारी है। समाजसेवी शाह आलम ने कटाव की स्थिति को लेकर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है और तुरंत कटाव रोधी कार्य शुरू कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि मानसून के पहले ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्र के कई हिस्से नदी की गर्भ में समा जाएगा और यहां की मेहनतकश जनता बेघर हो जाएगी। कटाव की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन ग्रामीणों की जमीन नदी में समा रही है औ...