पूर्णिया, सितम्बर 24 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के डहुआबाड़ी पंचायत के नहराकोल गांव से होकर बहने वाली कनकई नदी के मुहाने पर जारी कटाव को लेकर दर्जनों ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और धरना-प्रदर्शन किया। धरना में शामिल मुखिया राजेश कुमार, ग्रामीण मुदस्सिर नजर उर्फ बड़ाबाबू, पैक्स अध्यक्ष प्रो. नुरुल आजम, समिति सदस्य नौशाद आलम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अफरोज आलम, जिला परिषद सदस्य शाहबुजमा भारतीय, वार्ड सदस्य मनौव्वर हुसैन, अख्तर अली, अब्दुर्रऊफ, मेराज अकरम, मो. आदिल, पूर्व वार्ड सदस्य रहमतुल्लाह, सबा अंजुम आदि ने बताया कि वर्षो से इस गांव से होकर बहने वाली कनकई नदी का कटाव जारी है। इसके कटाव के कारण आज नदी गांव के पास आ गयी है। नदी अब गांव से केवल 10 मीटर की दूरी पर है। यदि शीघ्र ही कटाव निरोधक कार्य शुरू नहीं हुआ तो पूरा ...