नई दिल्ली, जनवरी 11 -- टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली ने हाल में अपने अपने अलग होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। कपल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए बताया था कि दोनों अलग हो रहे हैं लेकिन मिलकर बच्चों की परवरिश करेंगे। अब माही ने एक नया पोस्ट शेयर किया है अपने खास दोस्त नदीम कुरैशी के साथ। माही ने नदीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें अपना प्यार बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि उन्होंने नदीम को दिल से चुना है। साथ ही मुश्किल दौर में साथ देने के आभार भी जताया है। सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड नदीम कुरैशी उनकी कंपनी के सीईओ भी हैं और कई दफा एक्टर के साथ नजर आ चुके हैं।मैंने दिल से चुना है माही ने नदीम के जन्मदिन पर उन्हें केक खिलाते हुए तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है,'जन्मदिन मुबारक हो जिसे मैंने चुना,...