रायबरेली, जनवरी 23 -- रायबरेली, संवाददाता। प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन नदीम क्रिकेट अकादमी व नगर पालिका सुपरस्टार ने अपने-अपने मैच जीत लिए। यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। पहला मैच नदीम सिद्दीकी क्रिकेट अकादमी व मुशीर दबंग के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मुशीर दबंग ने बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए फहाद अहमद के 24 रनों की बदौलत 101 रन बना कर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में नदीम क्रिकेट अकादमी की ओर से उमर, मुफीद व शिवम् यादव ने दो-दो महत्वपूर्ण विकेट लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी। नदीम क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य महज 16 ओवरों में ही तीन विकेट खो कर प्राप्त कर लिया। नदीम क्रिकेट अकादमी की ओर से राज न...