धनबाद, मई 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता रांची में रविवार को हुए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएिशन के चुनाव में धनबाद के दो प्रत्याशियों ने शानदार जीत दर्ज की। संयुक्त सचिव पद के लिए जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शहबाज नदीम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी 210 वोटों से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं डिस्ट्रिक्ट कोटे से मैनेजिंग कमेटी में धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास चुनाव जीतने में सफल रहे। इस जीत के साथ ही धनबाद की पकड़ जेएससीए में मजबूत हो गई है। जेएससीए में पहली बार धनबाद से दो लोग चुनकर पहुंचे हैं। इससे पहले धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार उपाध्यक्ष और विनय सिंह कार्यकारिणी सदस्य बन चुके हैं। दोनों ही डिस्ट्रिक्ट कोटे से कमेटी में पहुंचे थे। नदीम और उत्तम विश्वास के जेएससीए कार्यकारिणी कमेटी में आने पर धनबाद के क्रिकेटर उम...