उरई, नवम्बर 10 -- कोंच। नदीगांव ब्लॉक के पास स्थित मां गौरैया मंदिर पर 11 नंबवर से नौ कुंडीय यज्ञ और भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक कार्यक्रम शंकर दास महाराज (करन खेरा सरकार) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में वृंदावन के व्यास शिवम शास्त्री भागवत कथा का वाचन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार दोपहर 2 बजे कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा पहूज नदी तट से शुरू होकर बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए गौरैया मंदिर पहुंचेगी। शंकर दास हाराज के साथ दिव्यांशु त्रिपाठी, मयंक, सुमित, प्रणव, मुकेश सविता, साहब सिंह पाल, शिवनारायण प्रजापति, दशरथ रत्नाकर, रिंकू चौरसिया, मोहर सिंह, रविंद्र राठौर, चंदन यादव, राघवेंद्र खमेरिया, इंद्रपाल, केहर यादव आदि सहयोग कर रहे हैं7

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...