सिमडेगा, जून 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में पिछले चार दिन हुए लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। नदियों का जल स्तर बढ़ने के कारण खतरें की आशंका को देखते हुए डीसी कंचन सिंह, एसी ज्ञानेंद्र ने केलाघाघ डैम और शंख नदी छठ घाट का निरीक्षण किया। केलाघाघ के निरीक्षण के क्रम में डीसी को बताया गया कि डैम का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। डैम के सभी फाटक से पानी ओवर फ्लो कर रहा है। जिससे आसपास के इलाकों में जल भराव की स्थिति बन सकती है। डीसी को बताया गया कि सभी फाटक से ओवर फ्लो होने के कारण डैम का दृश्य भी मनमोहक हो गया है। जिससे कई लोग देखने के लिए केलाघाघ डैम पहुंच रहे है और कुछ कुछ लोग डैम के पानी के नजदीक जाकर तस्वीर एंव सेल्फी वगैरह ले रहे हे जिससे खतरा हो सकता है। डीसी को दनगददी पर्यटक स्थल के संबंध में इसी तरह...