गिरडीह, सितम्बर 27 -- देवरी। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (नेशनल ट्रिब्यूनल ब्यूरो) के द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद देवरी अंचल क्षेत्र के विभिन्न नदियों से इन दिनों अवैध ढंग से सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव कर धड़ल्ले से डंप किया जा रहा है। कई स्थानो पर अवैध ढंग से बालू डंप किये जाने को लेकर ग्रामीणों में व्यवस्था के खिलाफ रोष देखा जा रहा है। इस संबंध में बताया जाता है कि भेलवाघाटी थाना अन्तर्गत गुनियाथर ओपी क्षेत्र के बढ़नेर नदी, लोही नदी व बाघमारी नदी से इन दिनों प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू उठाकर गलफूलिया, कारीपहरी, हथगढ़, बलियारी आदि गांवों में जमा करके रखा हुआ है। इधर हीरोडीह थाना अन्तर्गत बैरिया टंगपजवा के पास भी तकरीबन 50-60 ट्रैक्टर बालू अवैध ढंग से जमा करके रखा हुआ है। इसी तरह देवरी व जमुआ प्रखंड के बीच अवस्थित उसरी नदी से सैकड़ों ट्...