कानपुर, जनवरी 14 -- । जनपद में मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। लोगों ने यमुना व सेंगुर नदी के प्रमुख घाटों पर पर पहुंचकर स्नान किया। इसके बाद मंदिरों व आश्रमों में पहुंचकर पूजन-अर्चन के साथ फल, वस्त्र मिष्ठान्न आदि का दान किया। एकादशी के चलते खिचडी भेाजेों का आयोजन गुरूवार को होगा। जनपद में बुधवार को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश होने के कारण मकर संक्रांति का पर्व धूमधम से मनाया गया। इसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु जहां गंगा स्नान के लिए खेरेश्वर व बिठूर के लिए रवाना हुए। जबकि नदियों के प्रमुख घाटों पर पहुंचे लोगों ने आस्था की डुबकियां लगाईं। मूसानगर में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां मुक्तेश्वरी मंदिर में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। इसी तरह यमुना नदी के घटापारा, चंदनामऊ, देवराहट, खरतला, खरका, पिचौरा, बेहमई, ट्यों...