भभुआ, नवम्बर 19 -- शहर के पश्चिम तरफ डेढ़ किमी. सुवरा नदी और पूरब दिशा में एक किमी. के सीमा क्षेत्र में बहती है कुकुरनहिया नदी बोले विशेषज्ञ, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स से पानी को स्वच्छ बना नदी में गिराना श्रेष्ठकर नमामी गंगे परियोजना से नप लगाएगी प्लांट, लीज पर लेने के लिए तलाश रही है जमीन (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर की नदियों और नहर में गंदा पानी बहाया जा रहा है। इससे नदी व नहर का पानी प्रदूषित हो रहा है। नगर परिषद ने पहले तीन जगहों पर छोटे स्तर पर सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट लगाया था। लेकिन, फिलहाल उसे हटा लिया गया है। अब इसे स्थापित करने के लिए नगर परिषद प्रशासन जमीन की तलाश कर रहा है। इसके लिए लीज पर जमीन लेने के लिए किसानों से बात चल रही है। जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा गया है। शहर के पश्चिम ...