सीवान, जून 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में अप्रैल में तो कोई खास गर्मी नहीं पड़ी। लेकिन, मई जैसे ही शुरू हुआ तापमान दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई जगह तालाब, पोखरा व नदियों में पानी सूख गए हैं। पानी न होने से जानवरों, पशु-पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। नदी क्षेत्र वाले इलाके गुठनी, दरौली, रघुनाथपुर, सिसवन आदि क्षेत्र के तरफ प्यास बुझाने के लिए रात व दोपहर के शांत समय में आते दिखाई पड़ने लगे है। माहीने भर बढ़ी तेज धूप व तपन की वजह से कही भी जल संचय के संसाधनों में जल नहीं बचा है। वहीं जिले में आस-पास के सभी गांवों में सरकारी तालाब भी खुदवाए गए हैं। इसके बावजूद कई जगह चेकडैम व तालाब में पानी नहीं है। एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ नदियों में पानी पूरी तरह सूख चुका है। नदियों में कम पान...