छपरा, जनवरी 28 -- हिन्दुस्तान पड़ताल मढ़ौरा, एक संवाददाता। नदियों में पानी नहीं है। लघु संसाधन विभाग के जरिये उद्धव योजना के तहत लगाए गए पंप सेट पानी बिना बेकार पड़े हैं। किसान पटवन नहीं कर पा रहे हैं। मढ़ौरा के धेनुकी स्थित डबरा नदी में लगाया गया सरकारी पंप सेट अब अस्तित्वहीन हो चुका है। यहां कहने के लिए इसकी कुछ निशानियां शेष बची है। बाकी पंप, पाइप, टंकी, मोटर सब कुछ कई साल से गायब है। धेनुकी के ग्रामीण उपेंद्र मांझी के मुताबिक एक दशक से पहले किसानों के खेतों की सस्ती सिंचाई करने के उद्देश्य से यहां लघु सिंचाई विभाग के द्वारा डबरा नदी से पानी खींचकर किसान के खेतों में पहुंचने के लिए सरकारी स्तर पर दो-दो पंपसेट लगाए गए थे। कुछ दिन सक्रिय रहने के बाद यहां पंप सेट का मोटर , पाइप, टंकी सब कुछ चोरी हो गया और अब यहां उसकी कुछ बची खुची निशानियां ह...