उन्नाव, सितम्बर 6 -- उन्नाव। विकास भवन सभागर में शनिवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसदौरान पहुंचे एनजीटी के सदस्य ने अधिकारियों को नदियों की निर्मलता बरकार रखने व प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय हरित अधिकरण के सदस्य न्यायाधीश डॉ. अफरोज अहमद ने शनिवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक की। बैठक में अपशिष्ट प्रबंधन, वायु गुणवत्ता प्रबंधन, जल गुणवत्ता प्रबंधन, घरेलू सीवेज प्रबंधन, औद्योगिक अपशिष्ट जल प्रबंधन, खनन गतिविधि प्रबंधन व ध्वनि प्रदूषण प्रबंधन योजना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली गई। अपशिष्ट प्रबंधन योजना पर चर्चा करते हुए डॉ. अफरोज ने जनपद के सक्षम अधिकारियों को कचरा निस्तारण के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। बताया कि दूषित जल में पाया जाने वाला क्रोमियम ...