रांची, नवम्बर 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट ने नदियों में कोल वाशरी का दूषित जल बहाने के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए स्टेट एनवायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (सिया) के सदस्य सचिव को प्रतिवादी बनाकर उनसे शपथ पत्र के जरिये जवाब मांगा है। कोर्ट ने मेसर्स मोनिट डेनियल्स कोल वाशरी प्राइवेट लिमिटेड, सीसीएल पिपरवार के महाप्रबंधक और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग के सचिव सहित अन्य संबंधित प्रतिवादियों से भी जवाब मांगा है। मोनिट डेनियल्स कोल वाशरी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उन पर लगाए गए आरोपों के संबंध में शपथ पत्र दाखिल करने की अनुमति मांगी गई, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ अगली सुनवाई 11 दिसंबर को करेगी। यह मामला खलारी निवासी आरटीआ...