मऊ, जनवरी 11 -- मऊ, संवाददाता। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन से 'रन फॉर रिवर' मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षु आरक्षियों, आम नागरिकों, एनएसएस स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला बनाकर नदियों को स्वच्छ रखने की शपथ ली और जल संरक्षण का संकल्प दोहराया। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात सीओ सिटी क्रिस राजपूत एवं प्रो.शर्वेश पाण्डेय ने 'रन फॉर रिवर' थीम टी-शर्ट का उद्घाटन किया। दोनों अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को औपचारिक रूप से रवाना किया। '...