मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। डीम उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण के निर्देशन में जिला गंगा समिति द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की निर्मलता, अविरलता एवं संरक्षण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीएसए संदीप कुमार का वार्डन ने स्वागत किया। इस दौरान बालिकाओं को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। प्लास्टिक का थैला गंगा को करे मैला विषय पर क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें सफल प्रतिभागियों को हस्तनिर्मित पेपर बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार सचिव जिला गंगा समिति के मार्गदर्शन में डा. राजीव कुमार एवं जिला परियोजना अधिकारी हर्ष कुमार द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...