झांसी, दिसम्बर 12 -- कस्बा से निकली पहुज और घुरारी नदी के आस-पास भूमाफिया एवं अवैध अतिक्रमणकारी हावी हैं। जिससे नदियों की सुंदरता मिट गई है। वहीं आसपास के जल संचयन व भू-जल पुनर्भरण की क्षमता लगातार घट रही है। जिस पर सहेलियों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पहुज और घुरारी नदियां झांसी की जीवनरेखा मानी जाती हैं। लेकिन, अभी इनका अस्तित्व पर संकट बढ़ रहा है। करीब 24 जल सहेलियां जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। सौंपे ज्ञापन में बताया कि नदियों से अवैध कब्जों पर तत्काल रोक लगाई जाए। भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर सभी अतिक्रमण हटाया जाए। जल सहेली फाउंडेशन की अध्यक्ष मेरा देवी ने बताया कि बरसों से नदी और जल संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं, लेकिन पहुज और घुरारी नदी क्षेत्र में तेजी ...