सीवान, जनवरी 11 -- सीवान। सीवान जिले की जीवन रेखा रहीं अस्तित्वहीन हो रहीं नदियों की रक्षा को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से चलाए गए अभियान के बाद इसपर जिले के दो सांसदों सीवान और महारागजंज व छह विधायकों से तचीत की गई तो सभी ने एक स्वर से कहा कि नदियों की रक्षा करने और सौंदर्यीकरण को लेकर हर संभव प्रयास केंद्र व राज्य की सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग नदियों को नदियों से जोड़ने के साथ ही अन्य योजनाओं पर कार्य कर रहा है। इस जिले की सूख रही नदियों पर भी ध्यान दिलाने के लिए आवाज उठाई जाएगी। खासकर शहर से होकर गुजरने वाली दाहा नदी के संरक्षण को लेकर भी कार्य कराने की बात मंत्री मंत्री मंगल पांडेय ने कही है। उनका मानना है कि दाहा नदी का संरक्षण हर हाल में कराया जाएगा। इसके लिए योजनाएं भी बनाई जाएंगी ताकि सुंदर सीवान, ...