महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल कस्बे के एक मैरेज हाल में पूर्वांचल किसान यूनियन का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। इसके मुख्य वक्ता यूनियन के अध्यक्ष और पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने कहा कि 13 वीं लोकसभा में देश की सभी नदियों को यथासंभव जोड़कर बाढ़ की विभीषिका से बचाने और सभी खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव बना था। उसके बाद दो बार यूपीए के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार होते हुए इसपर अमल नहीं किया गया लेकिन इसके बाद 11 वर्ष की केंद्र की भाजपा सरकार ने भी इस प्रस्ताव पर कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि एनएचएआई की सड़कों के बनाने के लिए सरकार मनमाना खर्च कर रही है और किसानों के खेत की सिंचाई के लिए कोई ध्यान नहीं है। एक सप्ताह पहले किसानों को भयंकर सूखे का सामना करना पड़ा और एक महीने से किसा...