सहारनपुर, अगस्त 21 -- राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरणीय पुनर्जीवन एवं जनभागिदारी को प्रोत्साहित करने के लिए गंगा सम्मान पुरस्कार 2025 का आयोजन किया जाएगा। डीएफओ सामाजिक वानिकी शुभम सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों संस्थानों एवं संगठनों को सम्मानित करना है जिन्होने प्रदेश में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके साथ ही प्रत्येक जनपद से जिला गंगा समितियों को निर्धारित प्रारूप एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार उपयुक्त नामांकन राज्य स्वच्छ गंगा मिशन को उपलब्ध कराया जाना है जिसके पश्चात राज्य स्तर पर गठित कमेटी द्वारा गंगा सम्मान हेतु उपयुक्त व्यक्तियों, संस्थाओं एवं संगठनों का चयन किया जाएगा। इस सम्मान को 8 विभि...