टिहरी, जून 12 -- डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में नदियों के संरक्षण को लेकर नदी उत्सव कार्यक्रम संबंधी बैठक संपन्न हुई। गुरुवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में नदी उत्सव कार्यक्रम के आयोजन, नदियों के संरक्षण, नदियों का महत्व और पर्यावरण के संबंध में जन-जागरूकता, सोंग नदी पुर्नजीवन परियोजना जैसे अहम व विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। डीएम ने सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रार्न्तगत भ्रमण कर नदियों के संरक्षण के लिए साफ-सफाई कराने, लोगों को जागरूक करने तथा शिक्षा अधिकारियों से छात्रों को नदियों के उद्गम और मिलान की जानकारी देते हुए जागरूक करने के निर्देश दिए। सम्बंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ट्राउट फार्मिंग और अन्य रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को प्रस्ताव बनाने को निर्देशित किया। इस अव...