छपरा, अगस्त 6 -- सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी ने स्थल निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट डीएम को दी गंगा , सरयू, सोन सहित अन्य नदियों के जल स्तर में हो रही है वृद्धि हिन्दुस्तान असर छपरा, नगर प्रतिनिधि। गंगा, सरयू , सोन सहित अन्य नदियों के जल स्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। स्थिति पर नजर रखने के लिए संबंधित प्रखंडों के अधिकारियों को हमेशा भ्रमणशील रहने को कहा गया है। इसी कड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर के निदेश के आलोक में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में जाकर नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर वर्त्तमान स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किये और अपडेट जानकारी जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराई। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में लगातार नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी वी लोगों की हो रही परेशानी को लेकर खब...