लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नदियों के पुनरुद्धार की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि नदियां हमारे जीवन का आधार हैं। नदियां जल देने के साथ कृषि, उद्योग, पर्यावरण और जैव विविधता का संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। नदियों के प्रदूषित होने से इसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य, जीवन और भविष्य पर पड़ेगा। लिहाजा नदियों को स्वच्छ और सुरक्षित रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। यह बातें गुरुवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के पर्यावरणीय शिक्षा से जुड़े एवं राष्ट्रीय समन्वयक संजय स्वामी ने बीबीएयू में आयोजित संगोष्ठी में कहीं। बीबीएयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से नदी पुनरुद्धार और भारतीय ज्ञान प्रणाली: विज्ञान, समाज और सततता विषय पर आयोजित संगोष्ठी के समापन पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष...