बागपत, अगस्त 2 -- बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने मेरठ और बागपत से गुजर रही नदियों के प्रदूषण की समस्या केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के समक्ष उठाई। कहा कि नदियों के प्रदूषित होने के कारण भूगर्भ जल भी दूषित हो रहा है। जिससे लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के जकड़े में आ रहे है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कार्ययोजना/परियोजना तैयार करते हुए नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की मांग की। सांसद ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को बताया कि मेरठ और बागपत जनपद से होकर गुजरने वाली हिंडन, काली और कृष्णा नदियां अत्यधिक प्रदूषण की स्थिति से गुजर रही हैं। नदियों में लगातार गिर रहे औद्योगिक अपशिष्ट, सीवेज और रसायनों के कारण इनका जल विषैला हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इन नदियों के आसपास रहने वाले काफी लोगों की...