गोरखपुर, अक्टूबर 28 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। राप्ती, आमी और रोहिन नदी के घाटों पर सोमवार को उदित होते भगवान सूर्य को अर्घ्य देने श्रद्धालुओं की श्रद्धा उमड़ पड़ी है। श्री गोरक्ष घाट, श्री रामघाट, राजघाट, एकला बांध, तकिया घाट, हनुमानगढ़ी घाट, रोहिन नदी के डोमिनगढ़ घाट और आमी नदी के नया गांव घाट पर श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सोमवार की रात 02 बजे से घाटों पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। कुछ व्रती मन्नत पूरी होने पर परंपरा मुताबिक जमीन पर लेटकर घाट तक पहुंचे, जबकि कई श्रद्धालु सिर पर दौउरा में प्रसाद और हाथों में दीपक लिए श्रद्धा भाव से घाटों की ओर बढ़ रहे थे। कुछ के साथ ढोल-ताशा भी बज रहा था। सुबह के पांच बजते बजते सभी घाट छठ घाट श्रद्धालुओं और उनके संग आए परिजनों से भर गए। छठ गीतों और जयघोषों से घाट गूंज उठे। पांच बजे...