कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार, एक संवाददाता। मंगलवार को महानंदा नदी के जलस्तर में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं गंगा,कोसी, बरांडी, कारी, कोसी के जलस्तर में भी करीब 17 से 22 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले दो दिनों में महानंदा नदी के जलस्तर में करीब ढाई मीटर जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण नदी का पानी चेतावनी स्तर के करीब आ गया है। जबकि डाउनस्ट्रीम में महानंदा नदी का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि खतरे के निशान से कोसी नदी का जलस्तर 60 सेंटीमीटर, गंगा नदी का जलस्तर 46 से 57 सेंटीमीटर, बरंडी नदी का जलस्तर 41 सेंटीमीटर ऊपर हो गया है। इसके कारण कहीं-कहीं तटबंध और स्पर आशिक दबाव बढ़ने लगा है। मगर स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को महानंदा नदी के जलस्तर म...