अररिया, अक्टूबर 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा, भलुआ, बरजान, लोहंद्रा, परमान आदि छोटी बड़ी नदियों के जलस्तर में कमी हो रही है। इसके साथ ही प्रखंड के उत्तरी भाग में नीचले सतह से पानी घटने लगी है। वहीं दक्षिणी भाग में लक्ष्मीपुर, महेशखुट, पर्वता, सकरदीना, कोतहपुर, पोखरवा, रहटमीना, सौरगांव आदि जगहों पर निचले सतहों व खेत खलिहयानों में पानी फैल गया है। कई जगहों पर धान की रोपनी भी डूब गया है। रहटमीना के वार्ड संख्या 5, 9, 6, 10, 13 के लगभग एक दर्जन से अधिक परिवारों के आंगन व दरवाजे पर पानी लग गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर पानी बहने के कारण भोड़हा से हलधरा जाने वाली सड़क में रेलवे ब्रिज से पश्चिम सड़क टूट गयी है। इससे लोगों को आवागमन करने में ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.