किशनगंज, अक्टूबर 6 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज ज़िले में लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है । ज़िले में बहने बाली सभी नदियों का जल स्तर में बृद्धि हुई है । ज़िला प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता से जुटी हुई है । एनडीआरएफ की टीम लगातार जल प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य कर रही है। ज़िला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि अभी खतरे की स्थिति नहीं है । ज़िला प्रशासन लगातार स्थिति पर नज़र बनाये हुई है। संबंधित क्षेत्रों के अंचलाधिकारी द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प किया जा रहा है । सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों में पर्याप्त संख्या में जीवन रक्षक दवाई उपलब्ध है । जिलाधिकारी ने आमजनों से अपील किया कि अपवाहों पर ध्यान न दें । ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया...