मऊ, मई 10 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला गंगा समिति एवं पौधरोपण और पर्यावरण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे हुए अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने और गोआश्रय स्थलों पर वृहद पौधरोपण कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ठोस एवं द्रव्य पदार्थों के अपशिष्ट को नदियों में प्रवाहित करने से रोकने के लिए एमआरएफ सेंटर के निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे स्थित ग्राम पंचायत में नदियों के जल को स्वच्छ रखने के लिए नदी किनारे स्थित ग्राम पंचायत में जागरूकता फैलाने के साथ ही कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने के भी के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। इसके अलावा उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को नदी के किनारे स...