उत्तरकाशी, जुलाई 22 -- टौंस नदी और केदार गंगा के संगम पर बसे मोरी बाजार समेत तहसील मुख्यालय के अस्तित्व पर कटाव से खतरा मंडरा रहा है। यहां बरसात में टौंस नदी, केदार और सुख गदेरे के जलस्तर में बढ़ोतरी से कटाव की समस्या बनी है। जिस कारण कई सरकारी प्रतिष्ठिान भी खतरे की जद में आ गये हैं। समय पर सुरक्षा के इंतजाम न होने पर भविष्य में यहां भारी नुकसान हो सकता है। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। मोरी तहसील के एक ओर टोंस नदी बहती है और दूसरी तरफ केदार गंगा बह रही है। जबकि मोरी बाजार के बीचोंबीच सुख गदेरा बहता है। मौजूदा समय में बरसात में इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटाव की समस्या बनी है। इस बार बारिश से टौंस में अधिक कटाव हुआ है। जिससे राजकीय इंटर कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , महाविद्यालय सहित मो...