मऊ, नवम्बर 5 -- मऊ, संवाददाता। सामाजिक समरसता और समानता के संदेश के साथ जिला गंगा समिति द्वारा मंगलवार की शाम गंगा महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन महादेव मंदिर गायघाट पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने जनपद के किन्नर समाज (ट्रांसजेंडर समुदाय) के साथ मिलकर तमसा तट पर आरती की। उन्होने नदियों की सुरक्षा के लिए सभी वर्गों की सहभागिता पर जोर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंकज गुप्ता द्वारा भावपूर्ण गंगा वादन से हुआ। जिसके पश्चात सोनीधापा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित जनसमूह का हृदय जीत लिया। गंगा उत्सव के अंतर्गत आयोजित महा आरती में ट्रांसजेंडर समुदाय ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समाज में समानता का संदेश दिया। सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत अ...