मोतिहारी, जनवरी 11 -- नदियां समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इसके संरक्षण से समाज को काफी लाभ मिलता है। नदियों के अस्तित्व पर आए संकट के समाधान की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। नदियों में जल प्रवाह को बनाए रखने के लिए समाज के हर तबके व जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है। बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि नदियां हमारी सभ्यता, संस्कृति और अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा हैं, लेकिन आज अत्यधिक अतिक्रमण, गाद भराव, जलकुंभी, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण नदियां गंभीर संकट से गुजर रही हैं। यह केवल पर्यावरण का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का प्रश्न है। नदी से जुड़ी आजीविका जैसे मछुआरे, किसान और स्थानीय व्यवसाय को मजबूत करने के लिए सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। साथ ही, वर्षा जल संचयन, तालाबों और सह...