मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भीषण बारिश से मैदानी इलाकों की नदियां उफना गई हैं। जिले की प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है, जिससे गांवों में कई फीट पानी भर गया है। खेतों और जंगलों में पानी भर जाने से तेंदुए सुरक्षित स्थान की तलाश में आबादी के बीच घुस रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। बीते कुछ दिनों से लगातार ग्रामीण अंचलों से तेंदुए दिखाई देने के मामले सामने आने की घटनाएं बढ़ गई हैं। अचानक तेंदुए दिखाई देने के मामलों में इजाफा होने पर वन विभाग बाढ़ को जिम्मेदार मान रहा है। डीएफओ अविनाश पांडेय का कहना है कि गन्ने के खेतों और नदी किनारे स्थित जंगलों को अकसर तेंदुए अपना ठिकाना बनाते हैं। मैदानी इलाकों की नदियों का जलस्तर बढ़ने से खेत और जंगलों में पानी भर गया है। जिस वजह से तेंद...