बिजनौर, अगस्त 6 -- क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से यहां का सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।। पहाड़ी इलाकों में हुई वर्षा से क्षेत्र की नदियों का जलस्तर इतना बढ़ा कि कस्बे का क्षेत्र के कई गांवों से दो दिन से संपर्क कटा हुआ हैं। पहाड़ा नदी व खो नदी का जल स्तर बढ़ने पर इन नदियों के पानी ने पास के खेतों में घुसकर किसानों की सेकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि पर खड़ी गन्ना, धान की फसलों को नष्ट कर दिया। नदियों के पानी से फसलों की तबाही की किसानों की सूचना पर उपजिलाधिकारी नगीना आशुतोष जैसवाल व सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बढ़ापुर थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार व राजस्व टीम के साथ ग्राम सारंगवाला क्षेत्र में खो नदी पुल और नदी के पानी से हुई फसलों की क्षति का निरीक्षण किया। पहाड़ा व गूलाह नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण इन नदियों के पा...