रामपुर, अगस्त 7 -- उत्तराखंड के पहाड़ों में भारी बारिश के साथ ही क्षेत्र में भी पिछले तीन चार दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र से गुजर रही पीलाखार नदी का जलस्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।जिलाधिकारी केआदेश पर बाढ़ चौकियों पर पहुंची राजस्व टीम ने नदी किनारे गांवों का भ्रमण कर लोगों से जानकारी ली तथा बाढ़ से बचाव के प्रति जागरूक किया। बुधवार को राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार ने क्षेत्र में बनी बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया और पीलाखार नदी के उफान में आने पर ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान टीम ने नदी किनारे गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर नदी में व नदी किनारे खेतों में जाने से बचें तथा बच्चों को नहाने या फिर मछली का शिकार करने नदी किनारे न जाने दें।संक्रामक रोगो...