मधुबनी, मई 6 -- मधुबनी/बाबूबरही। जिले की विभिन्न हिस्सों के लाखों आबादी की जीवनदायिनी मानी जाने वाली कमला, बलान, सोनी, धौरी, गागैन, त्रिशूला, सुगरवे सहित अन्य दर्जनभर नदियां कई जगहों पर सूख गई है। नदियों में पानी नहीं रहने से जलसंकट और सिंचाई का खतरा मंडरा रहा है। पीने के पानी के लिए लगे हैडपंप और नलजल और सिंचाई के लिए बोरिंग से पानी काफी कम मात्रा में पानी निकल रहा है। दक्षिण-पूरब और दक्षिण-पश्चिम के दिशा में जहां जलस्तर की स्थिति भयावह बना हुआ है। जब उन इलाकों में जलस्तर एक से डेढ़ फीट के अंतराल में कम हो रहा। वहीं उत्तर-पूरब और उतर-पश्चिम दिशा में जलस्तर में मामूली कमी पाई गई है। खिसकते जलस्तर और नदियों के सूखने की हालत से लोक अभियंत्रण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभिन्न मंत्रालय चिंता जताई है। जिले में कमला, बलान, जिबछ, सुगरव...